पिथौरागढ़: बीएसएफ के पूर्व डीआईजी बीएस टोलिया हुए सम्मानित, मिला राष्ट्रपति पदक

पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है। बीएसएफ के उप महानिरीक्षक बीएस टोलिया को सेवानिवृत्त के बाद सम्मानित किया गया है।

राष्ट्रपति पदक से सम्मानित

उन्हें राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते कल शुक्रवार एक दिसंबर को बीएस टोलिया को गृह मंत्री अमित साह ने हजारीबाग झारखंड में बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पुलिस मेडल से सम्मानित किया। अपनी नौकरी के दौरान बीएस टोलिया ने जम्मू कश्मीर में कई आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा था।