बरसात के मौसम में आये दिन भारी बारिश के कारण होने वाले नुकसान की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इस बार भी बारिश आफत बनकर सामने आई है। मुनस्यारी में हुई भारी बारिश से एक महिला का मकान ध्वस्त हो गया । उन्होंने जैसे तैसे भागकर अपनी जान बचाई।
पड़ोसियों के वहां लेनी पड़ रही शरण
मुनस्यारी में हुई भारी बारिश आफत बनकर सामने आई । मुनस्यारी के जलथ गांव की शांति देवी का दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया और उन्होंने घर से भागकर अपनी जान बचाई। मकान ध्वस्त होने से घर में रखा सामान बर्बाद हो गया। पीड़िता को पड़ोसियों के वहां शरण लेनी पड़ रही है ।
सूचना के बाद पहुंची टीम
ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना प्रशासन को दी। सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंची। वहीं एसडीएम भगत सिंह फोनिया ने बताया कि टीम को मौके पर भेजा गया है। नुकसान का आंकलन करने के बाद ही मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी।