पिथौरागढ़ जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। बेरीनाग के चौड़मन्या के नगौर गांव में जंगल से घास लेकर आ रही महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
तेंदुए ने महिला के सिर और गर्दन पर किए गहरे घाव
नगौर गांव निवासी कैलाश चंद्र की पत्नी गीता उप्रेती (38) मंगलवार शाम करीब पांच बजे से जंगल से घास लेकर घर लौट रही थी। इसी दौरान तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। सिर और गर्दन पर गहरे घाव होने से महिला बेहोश हो गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण उसे घायल अवस्था में चौड़मन्या के अस्पताल में लाए। प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टर ने उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। गीता के पति कैलाश बाहर नौकरी करते हैं। उनके दो बच्चे भी बाहर ही पढ़ते हैं। गीता घर में अकेली रहतीं हैं।

घर से समूह में ही आवाजाही करने का किया अनुरोध
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन रेंजर चंदा मेहरा ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर गश्त कर रही है। उन्होंने लोगों से शाम को घर से न निकलने और जरूरी होने पर समूह में ही आवाजाही करने का अनुरोध किया है।