पिथौरागढ: बिजली लाइन ठीक करते समय करंट की चपेट में आया लाइनमैन, मौत

पिथौरागढ से जुड़ी खबर सामने आई है। पिथौरागढ के बेरीनाग में यूपीसीएल में कार्यरत एक लाइनमैन के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।

करंट लगने से लाइनमैन की मौत

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बुधवार को हुआ। जब बुधवार रात लाइनमैन कमलेश कुमार (40) बिजली आपूर्ति बहाल करने को पोल में चढ़ा। इस बीच एकाएक करंट लगने से वह झटका खाकर जमीन पर गिर गया। जिसने बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया है कि शडडाउन के बाद एकाएक सुचारू की गई बिजली से यह हादसा हुआ। उन्होंने निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बाद में आक्रोशित लोगों ने अधिकारियों का घेराव भी किया।