पिथौरागढ़ के अस्कोट में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मल्लिकार्जुन ने जीता। मल्लिकार्जुन टीम ने ओगला की टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। मैच का आनंद लेने दर्शकों की भीड़ जुटी रही।
मल्लिकार्जुन क्रिकेट क्लब व ओगला के बीच खेला गया फाइनल मैच:
शनिवार को अस्कोट में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का जीआईसी खेल मैदान में फाइनल मुकाबला मेजबान टीम मल्लिकार्जुन क्रिकेट क्लब व ओगला के बीच खेला गया।
मुख्य अतिथि डीडीहाट नगर पालिकाध्यक्ष कमला चुफाल ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
मल्लिकार्जुन क्रिकेट क्लब ने ओगला को हराकर जमाया ट्रॉफी पर कब्जा:
पहले बल्लेबाजी करते हुए मल्लिकार्जुन ने निर्धारित 15 ओवर में 206 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओगला की टीम 15 ओवर में 178 रन ही बना सकी। मल्लिकार्जुन ने 28 रन से मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
विजेता टीम/ उपविजेता को ट्रॉफी व नकद राशि से सम्मानित किया गया:
मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को 30 हजार नकद पुरस्कार राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उपविजेता टीम को 15 हजार पुरस्कार राशि दी गई। इसके अलावा प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए नगर पालिकाध्यक्ष ने आयोजक मंडल को 5 हजार की सहयोग राशि प्रदान की। अंपायर की भूमिका महेंद्र जेठी व प्रभाकर पंत ने निभाई। मैच का आखों देखा हाल गौरव लुंठी, राजनारायण धामी व मनोल लुंठी ने सुनाया। कार्यक्रम का संचालन गोविंद भंडारी ने किया।