पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है। पिथौरागढ़ में नगर के मड़खड़ायत में खनन विभाग ने कार्यवाही की।
खनन विभाग ने किया सीज
जिसमें खनन विभाग ने अवैध तरीके से पत्थरों से भरा एक टिप्पर पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार खनन अधिकारी राहुल नेगी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान मड़ खड़ायत से जिला मुख्यालय की तरफ एक टिप्पर आवाजाही कर रहा था। टीम को रोकने के बावजूद टिप्पर नहीं रूका। इस पर टीम ने पीछा किया और बेस अस्पताल के समीप टिप्पर को रोक लिया। जांच के दौरान टिप्पर पत्थरों से भरा मिला। जिसे सीज किया है।