पिथौरागढ़: सीमांत की जनता से हवाई सेवा के नाम पर खिलवाड़ – ऋषेंद्र महर

पिथौरागढ़ जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेंद्र महर ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने हवाई सेवा के नाम पर सीमांत जिले पिथौरागढ़ के जन मानस की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है।

नैनीसैनी से दिल्ली, देहरादून और पंतनगर तक की थी हवाई सेवा की मांग

उन्होंने कहा की पिथौरागढ़ के लोगों ने पहले से ही नैनीसैनी से दिल्ली, देहरादून और पंतनगर तक हवाई सेवा की मांग की थी लेकिन मात्र देहरादून और पंतनगर तक सेवा देने की सूचना प्रेषित की गई है, जो लोगों के साथ छलावा है। पिथौरागढ़ से ज्यादातर लोग दिल्ली से ही अन्य राज्य और देशों के लिए आते जाते हैं।

हैली सेवा शुरू नहीं करने पर सरकार का किया जाएगा विरोध

व्यापारिक गतिविधि, स्वास्थ्य सुविधाओं, उच्च शिक्षा, नौकरी के लिए भी पिथौरागढ़ का युवा दिल्ली का रुख करता है। सरकार ने हवाई सेवा में दिल्ली को शामिल नहीं कर पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा के लोगों के साथ भी धोखा किया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए हैली सेवा शुरू नहीं करती तो जल्द समस्त जन संगठनों को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाकर विरोध किया जाएगा।