पिथौरागढ़: BSNL टावर लगाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले 2 अभियुक्तों को पुलिस ने कोलकाता से किया गिरफ्तार

दिनांक 26.04.2021 को गिरीश चन्द्र जोशी द्वारा थाना जाजरदेवल में तहरीर दी कि रवि शर्मा BSNL कोलकाता नामक व्यक्ति द्वारा दिनांक 10.04.2021 से 26.04.2021 तक bsnl टावर लगाने के नाम पर 18 लाख 11 हजार रूपये की धोखाधड़ी की गयी है ।

मुकदमा पंजीकृत किया गया

तहरीर के आधार पर थाना जाजरदेवल में धारा 420 भादवि व 66 D IT ACT के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया । अभियोग की विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अस्कोट श्री प्रभात कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है । विवेचना में यह तथ्य प्रकाश में आया कि वादी द्वारा अनिकेत मंडल के मो0न0 7980850015 नम्बरों पर पेटीएम के जरिये उक्त धनराशि दी गयी है । उक्त मोबाइल नम्बर के माध्यम से तीन अन्य मोबाइल नम्बर जो इस अभियोग से सम्बन्धित थे प्रकाश में आये । साइबर सैल टीम द्वारा अभियुक्तों की लोकेशन पता की गयी ।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी

पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स श्री सुमित पाण्डे के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी ।  उ0नि0 हेम तिवारी व पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए साइबर सैल की मदद से दिनांक 21.03.2022 को 02 अभियुक्तगण क्रमशः अनिकेत मंडल पुत्र गोपाल मंडल निवासी कोलकता, नितेश कुमार झा पुत्र अनिल झा निवासी वकुल बागान कोलकता को कोलकता से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

पुलिस टीम का विवरण

1-उ0नि0 हेम तिवारी
2-उ0नि0 प्रदीप यादव
3-का0 दिनेश जोशी
4-का0 लवराज सिंह
5-का0 राजकुमार

साइबर सैल टीम

1-उ0नि0 प्रियंका इजराल
2-का0 विपिन ओली
3-का0 मनोज कुमार