पिथौरागढ़: घर में घुसकर चोरी तथा आगजनी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनांक 27.03.2022 को श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत निवासी नैनी मौनखोला द्वारा थाना जाजरदेवल में तहरीर दी गयी कि वो नैनी सैनी स्थित अपने मकान पर आये तो देखा, किसी व्यक्ति ने उनके घर पर खिड़की की ग्रिल तोड़कर इलैक्ट्रोनिक सामान, कुछ विदेशी मुद्रा व अन्य जरूरी सामान चोरी किया हुआ है तथा जमीन/ मकान के कागजात जला दिये हैं ।

टीम गठित की गई

तहरीर के आधार पर धारा 380/426/436/457 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त चोरी का त्वरित अनावरण करने हेतु प्रभारी थाना जाजरदेवल उ0नि0 मनोज पाण्डे के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियोग पंजीकृत होने के कुछ ही घण्टे के अन्दर उक्त चोरी का पर्दाफाश करते हुए दिनांक 27.03.2022 को अभियुक्त रविन्द्र सिंह महर पुत्र स्व0 कुण्डल सिंह महर निवासी नैनी सैनी पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी किया हुआ सामान भी बरामद

अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी किया हुआ सामान भी बरामद किया गया, जिसकी वादी द्वारा पहचान की गयी । बरामदा माल के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

पुलिस टीम

01-उ0नि0 मनोज पाण्डे- प्रभारी थाना जाजरदेवल
02-का0 नैन सिंह
03-का0 कृष्ण प्रसाद
04-का0 चालक अब्दुल खालिद