दिनाँक- 20/01/2022 को पिथौरागढ़ निवासी एक युवती द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा विगत कई महीनों से फेसबुक के माध्यम से अज्ञात प्रोफाइल से उन्हें अभद्र मैसेज किये जा रहे हैं तथा ब्लॉक करने पर अन्य प्रोफाइल से मैसेज किये जा रहे हैं, जिससे वह मानसिक रुप से परेशान है।
अभियोग पंजीकृत किया गया
तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा- 67 IT Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना के दौरान अभियोग में धारा- 354 (D) भा0द0वि0 की बढ़ोतरी की गई। पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा एस0ओ0जी0 व साइबर/सर्विलांस सैल की मदद से पतारसी- सुरागरसी करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्त रितेश कुमार पुत्र प्रदीप प्रसाद, निवासी- ग्राम मझीगाँव थाना केडला तहसील व जिला पलामू झारखण्ड उम्र- 23 वर्ष, हाल निवासी बर्गर इन, अरविन्दो मार्ग, थाना किशनगढ़ नई दिल्ली, को दिनाँक- 25.01.2022 को दुकान बर्गर इन, अरविन्दो मार्ग थाना किशनगढ़ नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधि0 कर्म0 गण:
1. थानाध्यक्ष बेरीनाग- श्री प्रताप सिंह नेगी, 2. कानि0 जगदीश चन्द्र सिंह, 3. कानि0 अमित कुमार, 4. कानि0 बलवन्त सिंह- एस0ओ0जी0, 5. कानि0 राजकुमार- एस0ओ0जी0, 6.साइबर/सर्विलांस टीम।