पिथौरागढ़: बारात स्वागत की तैयारियों के बीच पहुंची पुलिस , रुकवाई नाबालिग की शादी

यहां नाबालिग बालिका की शादी के लिए बारात स्वागत की तैयारियां चल रही थी । तभी पुलिस ने पहुंचकर तत्परता से नाबालिग की शादी को रुकवाया और परिवारों को भविष्य में इस प्रकार का कृत्य करने पर शख्त वैधानिक कार्यवाही करने के सम्बन्ध में हिदायत दी गयी।

दोनों परिवारों की की गई काउंसलिंग

दिनांक 04.06.2023 को (डायल 112) पुलिस टीम बेरीनाग को सूचना मिली कि थाना बेरीनाग क्षेत्रांतर्गत एक गांव में नाबालिक लड़की की शादी हो रही है। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना बेरीनाग  प्रभात कुमार के नेतृत्व में डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुँचे जहाँ महिला संगीत चल रहा था तथा बारात के स्वागत की तैयारियां चल रही थी। पुलिस टीम द्वारा उक्त लड़की के जन्म प्रमाण पत्रों की जाँच की गयी तो उसकी उम्र 18 वर्ष से कम होना पाया गया । पुलिस टीम द्वारा दोनों परिवारों की काउन्सलिंग की गयी तथा उनको बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के सम्बन्ध में कानूनी जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग की शादी कराना अपराध है। दोनों परिवारों द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए बताया कि उन्हें कानून की जानकारी नही थी। अब वह लड़की के बालिग होने पर ही उसकी शादी करेंगे जिस सम्बन्ध में दोनों परिवारों द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया। पुलिस टीम द्वारा दोनों परिवारों को भविष्य में इस प्रकार का कृत्य करने पर शख्त वैधानिक कार्यवाही करने के सम्बन्ध में हिदायत दी गयी।

पुलिस टीम थाना बेरीनाग– SHO बेरीनाग प्रभात कुमार, महिला का0 सीता पिलख्वाल

112 पुलिस टीम
1.अपर उ0नि0  रविन्दर पांगती (प्रभारी 112 बेरीनाग), 2.अपर उ0नि0 बाला कुमार, 3.का0 नीरज चन्द, 4.का0 नीरज बिष्ट।