पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द उत्तराखंड दौरे पर आ रहें हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।
खड़े वाहनों को हटाया
इसके चलते पिथौरागढ़ में नगर में एक ही स्थान पर लंबे समय से खड़े वाहनों को पुलिस ने हटा दिया है। कई सड़कों के किनारे से अतिक्रमण भी हटाया गया है। इससे सड़कें अधिक चौड़ी लगने लगी हैं। नगर में जिस तरह से यातायात को लेकर यहां काम हो रहा है इससे अब कई हिस्सों में पैदल चलने वाले लोगों को खासी राहत मिल रही है।
नई यातायात व्यवस्था लागू होने से जाम से मिल रहा निजात
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम व सुदृढ़ करने तथा जाम की स्थिति से निपटने मुख्य बाजार सहित अन्य व्यस्त मार्गों में नई यातायात व्यवस्था को लागू की गई । नई यातायात व्यवस्था लागू होने के जाम की समस्या से भी राहत मिल रही है।