पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है। पिथौरागढ के छात्र का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे निखिल
मिली जानकारी के अनुसार मूनाकोट विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज टोटानौला के छात्र निखिल पांडे 22 दिसंबर 2023 को विज्ञान धाम में आयोजित राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में इस वर्ष के मुख्य विषय स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को समझने के अंतर्गत पिथौरागढ़ जिले के ध्वज मंदिर क्षेत्र की जड़ी बूटियां से रोजगार शीर्षक पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया था। निखिल पांडे अब राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनकी उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।