पिथौरागढ़: सरकारी भूमि से अतिक्रमण को पूर्ण रूप से हटाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है। जनपद में सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक पुलिस विभाग, जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई।

भूमि की फोटोग्राफ्स द्वारा जीआईएस मैपिंग करने हेतु दिए निर्देश

बैठक में जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग ये सुनिश्चित कर लें कि उनकी भूमि कहां है व उसकी जीआईएस मैपिंग करना भी सुनिश्चित कर लें। इसके अतिरिक्त उन्होंने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तहसीलों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से फोटोग्राफी करते हुए फोटोग्राफ्स एकत्रित कर जीआईएस मैपिंग करना सुनिश्चित करें ।

डेटाबेस तैयार किए जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को दी जायेगी ट्रेनिंग

बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने संबंधी शासन से भी आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं जिसके क्रम में जनपद के ऐसे विभाग जिनमें अतिक्रमण है वे 01 माह के भीतर अतिक्रमण स्थित स्थलों को चिन्हित करते हुए उनकी जीआईएस मैपिंग करते हुए आवश्यक फोटोग्राफ आदि को एकत्रित कर ले ताकि इन सबका डेटाबेस तैयार करते हुए शासन की वेबसाइट में अपलोड किया जा सके। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त डेटाबेस तैयार किए जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को ट्रेनिंग भी दी जायेगी।

बैठक में उपस्थित रहे

बैठक में एसडीएम सदर अनुराग आर्य, डीडीओ रमा गोस्वामी, जीएम जिला उद्योग केंद्र कविता भगत,अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका राजदेव जायसी समेत सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।