पिथौरागढ़: 25 जुलाई से शुरू होगी पिथौरागढ़-देहरादून के बीच नियमित विमान सेवा

पिथौरागढ़ जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। पिथौरागढ़ देहरादून के बीच नियमित विमान सेवा 25 जुलाई से शुरू होगी। विमान सेवा को लेकर सभी जरुरी तैयारी कर ली गई है। इस हवाई पट्टी से फ्लाई बिग कंपनी विमान सेवा देगी। कंपनी के चार कर्मी यहां तैनात किए जा चुके हैं।

विमान सेवा शुरू होने की खबर से लोगों में उत्साह

कंपनी की तरफ से एयरपोर्ट प्रबंधक व अन्य कर्मियों के भी शीघ्र यहां पहुंचने की उम्मीद है। दशकों से सीमांत की जनता नियमित विमान सेवा की मांग करती रही है। यह पहला मौका होगा जब 20 सीटर विमान से सीमांत के यात्रियों को देहरादून व पंतनगर के बीच आवागमन की सुविधा मिलेगी। जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया कि 20 सीटर इससे पूर्व 17 जनवरी 2019 में 9 सीटर विमान से देहरादून, हिंडन और पंतनगर के बीच विमान सेवा शुरू की गई थी। जो मार्च 2020 में एयरपोर्ट में विमान के फिसलने के बाद बंद हो गई थी। तब से लोग लगातार विमान सेवा शुरू करने की मांग करते आ रहे हैं। अब लंबे इंतजार के बाद सीमांत के लोगों को विमान सेवा की सुविधा मिलने जा रही है।इधर विमान सेवा शुरू होने की खबर से यहां लोगों में उत्साह है।

20 सीटर विमान से शुरू होगी हवाई सेवा

रीना जोशी, डीएम, पिथौरागढ़ ने बताया कि 25 जुलाई से यहां से नियमित विमान सेवा शुरू होगी। सभी आवश्यक तैयारी प्रशासन के स्तर पर की गई हैं। 20 सीटर विमान से हवाई सेवा शुरू की जाएगी।