पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है। पिथौरागढ में 14 फरवरी से मुनस्यारी और पिथौरागढ़ से हल्द्वानी तक सात सीटर हेली सेवा शुरू होने की बात सामने आ रही है।
पर्यटन को बढ़ावा देने की तैयारी
मिली जानकारी के अनुसार इससे समय भी कम लगेगा और दुर्गम क्षेत्रों में यात्रा को सुगम होगा। साथ ही हेलीकाॅप्टर सेवा शुरू होने से दिल्ली से आने वाले पर्यटक हल्द्वानी से मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और अन्य हिमालय क्षेत्र में कम समय में पहुंच सकेंगे। डीएम रीना जोशी ने बताया कि पिथौरागढ़ और मुनस्यारी के लिए 14 फरवरी से हेली सेवा शुरू हो सकती है। पिथौरागढ़ और मुनस्यारी हेलीपैड में टीम को कोई भी खामियां नहीं मिली। हेली सेवा का किराया 2500 से 3000 रुपये के बीच रह सकता है।