पिथौरागढ से जुड़ी खबर सामने आई है। पिथौरागढ में सिनला पास को ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित किया है। यह सिनला पास चीन सीमा से लगी दो घाटियां व्यास और दारमा को जोड़ती है।
ट्रैकिंग का लुत्फ उठाएंगे ट्रैकर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पर्यटन विभाग ने इसे ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित किया है। सरकार की यह कवायद भविष्य में उच्च हिमालयी गांवों में पर्यटन के नए अवसर बढ़ाएगी। इस संबंध में जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चंद्र आर्य ने बताया कि सितंबर में ट्रैकिंग में 100 से अधिक ट्रैकरों के प्रतिभाग करने की संभावना है। सिनला पास के ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित होने से सीमांत की घाटियों में पर्यटन के नये द्वार खुलेंगे।