पिथौरागढ: छात्रों ने नया महाविद्यालय खोलने की उठाई मांग, किया प्रदर्शन

पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है। पिथौरागढ में छात्रों ने नया महाविद्यालय खोलने की मांग की है।

किया प्रदर्शन

मिली जानकारी के अनुसार जिस पर गुरूवार को नया महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर छात्र संघ पदाधिकारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। छात्र संघ महासचिव मुकेश कुमार और नितिन उप्रेती के नेतृत्व में छात्रों ने नया महाविद्यालय खोलने की मांग उठाते हुए एलएसएम परिसर में तालाबंदी कर दी। साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका।

दिया ज्ञापन

इसके बाद छात्रों ने परिसर के निदेशक डॉ.हेम चंद्र पांडेय के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को ज्ञापन भेजा। कहा कि पिथौरागढ़ महाविद्यालय के स्थान पर एसएस जीना विश्वविद्यालय का परिसर बना दिया गया है।जब परिसर बनाया जा रहा था उस समय सरकार ने नया महाविद्यालय बनाने का वादा किया गया था। तीन साल होने को हैं अभी तक मूनाकोट या विण विकासखंड में नया महाविद्यालय खोलने के कोई प्रयास नहीं किए गए हैं।

दी आंदोलन की चेतावनी

छात्र नेताओं ने विण या मूनाकोट विकासखंड में नया महाविद्यालय नहीं खोलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

रहें शामिल

इस मौके पर नितिन उप्रेती, मनीष कोहली, साहिल चाँद, राहुल धामी, रोहित कोहली, विवेक, सूरज आदि छात्र शामिल रहें।