पिथौरागढ़ जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। चीन सीमा के निकट ज्योलिंगकांग में बनाए जा रहे हेलीपैड में दो चिनुक और छह छोटे हेलीकॉप्टर एक साथ उतर सकेंगे। 150 मीटर लंबे और 35 मीटर चौड़े हेलीपैड को बनाने का काम अंतिम चरण में है।
पीएम मोदी के प्रस्तावित पिथौरागढ़ दौरे से , निर्माण कार्य में तेजी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अक्तूबर 11 और 12 को सीमांत पिथौरागढ़ जिले का दौरा प्रस्तावित है, जिसमें प्रधानमंत्री पहले आदि कैलाश, नारायण आश्रम जाएंगे, उसके बाद पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए व्यास घाटी में चीन सीमा के निकट स्थित ज्योलिकांग (14500 फुट) पर हेलीपैड का निर्माण कार्य तेज कर दिया है। पांच करोड़ रुपये की लागत से बन रहे हेलीपैड का कार्य अंतिम चरण में है।।
दो चिनुक और छह छोटे हेलिकॉप्टर एक साथ उतारने की क्षमता
ज्योलिंगकांग में पिछले तीन वर्षों से हेलीपैड का निर्माण कार्य चल रहा है। गर्ग एंड गर्ग कंपनी हेलीपैड का निर्माण कर रही है। चीन सीमा के निकट स्थित यह हेलीपैड सामरिक दृष्टि से महत्वूर्ण होगा। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विक्रम टम्टा ने बताया की हेलीपैड बनाने का कार्य अंतिम चरण में है। अगले कुछ दिनों में हेलीपैड का कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि एक समय में हेलीपैड पर दो चिनुक और छह छोटे हेलिकॉप्टर उतर सकते हैं।