पिथौरागढ़ से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। थल शिव मंदिर के पुजारी की रामगंगा नदी में गिरने से मौत हो गई। रेस्क्यू अभियान के दौरान पुलिस ने पुजारी को नदी से निकाला और पीएचसी गोचर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अनियंत्रित होकर नदी में गिरा पुजारी, मौत
थल शिव मंदिर के पुजारी की रामगंगा नदी में गिरने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुजारी धामी गांव निवासी मथुरा दत्त भट्ट पुत्र नरोत्तम दत्त रामगंगा नदी किनारे पूजा-अर्चना कर रहे थे। इस बीच वह अनियंत्रित होकर नदी में गिर गए। थानाध्यक्ष योगेश कुमार के नेतृत्व में चलाए गए रेस्क्यू अभियान के दौरान पुलिस ने पुजारी को नदी से निकाला और पीएचसी गोचर लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।