पुलिस ने 15 लीटर कच्ची शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया । महिला को धारा- 41(क) सीआरपीसी0 का नोटिस तामील कराते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।
प्लास्टिक के जरिकिन में कुल 15 लीटर कच्ची शराब बरामद
पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/ डीडीहाट, परवेज अली एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला, नेरन्द्र पंत के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वालों के विरूद्ध चलाये गये सघन चैकिंग अभियान के तहत दिनांक- 22.05.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जौलजीबी, संजीव कुमार एवं हमराही का0 महेश सिंह द्वारा जौलजीबी क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान खेड़ा मैदान के ऊपर सड़क से एक महिला अभियुक्ता, विमला देवी पत्नी पान सिंह, निवासी- खेड़ा थाना जौलजीबी जिला पिथौरागढ़ उम्र- 50 वर्ष को एक प्लास्टिक के जरिकिन में कुल 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। मौके पर महिला आरक्षी न होने के कारण उक्त महिला को धारा- 41(क) सीआरपीसी0 का नोटिस तामील कराते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।