पिथौरागढ़: 50 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन , बाल – बाल बचा चालक

सोमवार की शाम एक वाहन (ट्रक) थल- मुनस्यारी मोटर मार्ग के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे गिर गया । सूचना मिलते ही  थानाध्यक्ष नाचनी, श्री हेम चंद्र पंत, पुलिस फोर्स के साथ आपदा उपकरण एवं राहत सामग्री सहित तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि एक वाहन एलपी ट्रक संख्या- UK04CB_7369, जो हल्द्वानी से क्वीटी की ओर जा रहा था जिसमें सरिया, सीमेंट, टाइल और परचून का सामान भरा हुआ था, जो कि थल- मुनस्यारी मोटर मार्ग पर हरूवा ढाबे के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे गिर गया था । 

20 मीटर नीचे गिरा हुआ था

जिसमें वाहन चालक/स्वामी भुवन चंद्र द्विवेदी पुत्र स्व0 बुद्धि बल्लभ द्विवेदी निवासी ग्राम बमन गांव पोस्ट क्वीटी थाना नाचनी जिला पिथौरागढ़ उम्र 32 वर्ष गाड़ी से 20 मीटर नीचे गिरा हुआ था ।   जिसे पुलिस टीम व स्थानीय लोगों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकाल कर मुख्य सड़क पर लाकर उपचार हेतु निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोचर (थल)  भेजा गया तथा वाहन में किसी अन्य व्यक्ति के होने की सम्भावना पर पुलिस बल द्वारा रात्रि काफी देर तक सर्च एवं रेस्क्यू अभियान चलाया गया परन्तु अन्य कोई व्यक्ति उक्त वाहन में सवार होना नहीं पाया गया ।

राहत बचाव कार्य में शामिल टीम

SO श्री हेम चंद्र पंत, SI(v) श्री रविंद्र सिंह पांगती, 
कॉन्स्टेबल मुकेश शर्मा, कॉन्स्टेबल नरेंद्र कठायत,
कांस्टेबल चालक जगदीश मारकूना,  HG  सुरेश कुमार,  HG सुरेश राम शामिल रहे ।