पिथौरागढ़: पत्नी ने पति की हत्या कर दुर्घटना का रूप देने कि कोशिश की, गिरफ्तार

डीडीहाट में आपसी झगड़े में एक पत्नी ने पति की चाकू मारकर हत्या कर दी। पत्नी ने मामले को छुपाने के लिए पति की मौत को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की। मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी से सख्ती से पुछताछ की जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।

मामूली विवाद में किया हमला

जानकारी के मुताबिक 17 अक्तूबर को डीडीहाट छनपट्टा निवासी कुंदन सिंह धामी पुत्र दीवान सिंह धामी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी नीमा देवी ने बताया कि दीवार टूटने पर उसकी चपेट में आ जाने से उसके पति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया। बीते रोज इस मामले में मृतक के भाई धन सिंह धामी ने डीडीहाट कोतवाली में रिपोर्ट सौंपकर आशंका जताई कि उसके भाई की हत्या हुई है और हत्या मृतक की पत्नी नीमा देवी ने की है। दोनों के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा होते रहता था। जिसके आधार पर पुलिस ने नीमा से सख्ती से पूछताछ की। पुछताछ में नीमा ने बताया कि घटना के दिन उसका पति से किसी बात पर विवाद हुआ। इस दौरान उसने अपने पति पर चाकू से हमला कर दिया। गले में गंभीर चोट लगने के कारण कुंदन की मौके पर ही मौत हो गई। पति की मौत से घबराई पत्नी ने शव को टूटी दीवार के नीचे फेंक दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। महिला को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।