उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। फिंगर एवं स्पीड स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बैंकॉक में एक प्रतियोगिता आयोजित होने वाली है।
इस प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थाई केटिंग ट्रॉफी-2024 और आइस स्केटिंग डेवलपमेंट सेमिनार में उत्तराखंड की एक खिलाड़ी और एक कोच ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है। आइस स्केटिंग प्रतियोगिता और अंतरराष्ट्रीय सेमिनार तीन से 12 मई तक आयोजित होने वाली होगी। आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से उत्तराखंड की हर्षिता रावतानी और आइस प्रिसेस ऑफ उत्तराखंड निष्ठा पैन्यूली को कोच के रूप में टीम का हिस्सा बनाया गया है। इसमें देश के पांच खिलाड़ी और दो कोच भारतीय टीम बीते गुरूवार को बैंकाॅक के लिए रवाना हो गई है।