पीएम मोदी चार फरवरी को अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों की जनता को वर्चुअली करेंगे संबोधित… उत्तराखंड टॉप 10

Ten

◆प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार फरवरी को अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों की जनता को दिल्ली से वर्चुअली संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री चार फरवरी को दोपहर 12 से एक बजे तक संबोधित करेंगे।

◆उत्तराखंड मे स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार  को , कोरोना के कुल 1618
नए मामलें दर्ज किये गये । आज 7 मरीजों की मृत्यु भी  हुई ।

◆ रणजी ट्राफी टूर्नामेंट में उत्तराखंड की टीम इलीट ई ग्रुप से खेलेगी। रणजी ट्राफी के लीग मैच दस फरवरी से 15 मार्च के बीच खेले जाने हैं ।

◆भाजपा ने उत्तराखंड राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए प्रियंका गांधी वाद्रा द्वारा जारी कांग्रेस के घोषणापत्र को ‘झूठे वादों’ से भरा बताया ।

◆चोपता, तुंगनाथ, चंद्रशिला, केदारनाथ, खाम बुग्याल, मनणी बुग्याल में जमकर बर्फबारी हुई है। यहां चार से छह फीट तक बर्फ जमा होने से भूमि को पर्याप्त नमी मिल गई है, जिससे यहां होने वाली अतीश, कुटकी, कूट, जटामासी, चोरू, अमेश, चोरू, हथाड़ी, चिरायता आदि दुर्लभ जड़ी-बूटियों को नया जीवन मिला है। 

◆भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि आगामी बसंत पंचमी को नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में तय होगी।

◆ आज नैनीताल में बर्फबारी की सूचना मिलते ही सैलानी पर्वतीय क्षेत्रों की ओर कूच करने लगे। बड़ी संख्या में सैलानियों के उमड़ने से इससे नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर रानीबाग पुल से काठगोदाम तक लंबा जाम लगा रहा ।

◆अल्मोड़ा में चुनावी तैयारियां पूरी, बनाये गए 911 पोलिंग स्टेशन

◆राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने हाल में हरिद्वार में हुई धर्म संसद में अल्पसंख्यकों के खिलाफ कथित रूप से नफरती भाषण दिये जाने की निंदा की और कहा कि भड़काऊ व विभाजनकारी भाषण देने वालों को बिना किसी अपवाद के कानून के अनुसार सजा दी जानी चाहिये।

◆उत्तराखंड के उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा आदि जिलों में बारिश और बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बारिश की वजह से नेशनल हाईवे सहित कई सड़कें बंद, जगह-जगह यात्री फंसे ।