चार दशक बाद ग्रीस की यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी, ब्रिक्स सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू करवाते रहते हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी 22 से 25 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की यात्रा पर जाएंगे। मोदी दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन व दक्षिण अफ्रीका) संगठन के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जबकि वहां से लौटने के समय वह ग्रीस जाएंगे।

किसी भारतीय पीएम की 40 वर्षों बाद होगी ग्रीस की यात्रा

मोदी ग्रीस के प्रधानमंत्री काइरियाकोस मित्सोताकीस के आमंत्रण पर ग्रीस जा रहे हैं। हाल के वर्षों में भारत ने ग्रीस के साथ अपने रिश्तों को खास तवज्जो देना शुरू किया है। इसके पीछे एक वजह तुर्की का भारत विरोधी रवैया है। तुर्की हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाता है।

तल्ख भरे तुर्की और ग्रीस के रिश्ते

दूसरी तरफ, तुर्की और ग्रीस के रिश्ते बेहद तल्खी वाले हैं। ऐसे में भारत ग्रीस करीब आ रहे हैं। विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि वर्ष 2019 के बाद पहली बार ब्रिक्स का शिखर सम्मेलन भौतिक तौर पर होने जा रहा है। इसमें रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के अलावा अन्य सभी देशों के प्रमुख हिस्सा लेंगे।

ब्रिक्स संगठन के विस्तार को लेकर होगी वार्ता

इस बार ब्रिक्स के नेताओं की अफ्रीकी देशों के साथ एक विशेष बैठक होने वाली है। इसके लिए दक्षिण अफ्रीका ने कुछ अफ्रीकी देशों को आमंत्रित किया है। जबकि ब्रिक्स संगठन के विस्तार को लेकर भी वार्ता होनी है। इसके लिए ‘ब्रिक्स प्लस’ नाम से एक अलग बैठक का आयोजन किया गया है।

पीएम मोदी और चिनफिंग की मुलाकात संभव

मिडिया रिपोटर्स के मुताबिक, जानकारों का कहना है कि ब्रिक्स का विस्तार पर इस बार अंतिम फैसला हो जाएगा और कुछ देशों को इसमें शामिल करने की सहमति भी बन जाएगी। ईरान के भी ब्रिक्स के नए सदस्य के तौर पर शामिल किए जाने की संभावना है।

पीएम मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता होने की जताई संभावना

ब्रिक्स बैठक के दौरान पीएम मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता होने की संभावना जताई जा रही है। दोनों नेताओं के बीच दिसंबर, 2022 में भी बाली में जी-20 बैठक के दौरान मुलाकात हुई थी। दोनों देशों के बीच सैन्य तनाव को देखते हुए इस मुलाकात की खासी अहमियत होगी।

भारत और ग्रीस के बीच ऐतिहासिक रिश्ते’

विदेश मंत्रालय ने कहा कि ब्रिक्स बैठक के दौरान पीएम मोदी की कुछ नेताओं के साथ वार्ता संभव है। विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी की ग्रीस यात्रा के बारे में बताया। भारत और ग्रीस के बीच ऐतिहासिक रिश्ते है। हाल के समय में दोनों देश समुद्री यातायात, रक्षा, कारोबार व निवेश जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने को तैयार हुए हैं। पीएम मोदी और ग्रीस के पीएम मित्सोताकीस के बीच द्विपक्षीय संबंधों के भावी एजेंडे पर बात होगी। भारत कई तरह के हथियार ग्रीस को बेचने को तैयार है। पीएम मोदी ग्रीस में रहने वाले भारतीयों से भी मिलेंगे।

ईरान के राष्ट्रपति से हुई मोदी की वार्ता

पीएम नरेन्द्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से टेलीफोन पर बात की। दोनो नेताओं के बीच आपसी रिश्तों से जुड़े कई विषयों पर बात हुई है। खास तौर पर चाबहार पोर्ट के इस्तेमाल को बढ़ाने और इससे मध्य एशियाई देशों को कारोबार का नेटवर्क उपलब्ध कराने पर भी चर्चा हुई है।

ईरान को नए सदस्य के तौर पर शामिल किए जाने पर होगा फैसला

मोदी और रईसी की मुलाकात अगले हफ्ते ब्रिक्स बैठक के दौरान भी होगी। ईरान ब्रिक्स का सदस्य नहीं है, लेकिन उसको इसका नए सदस्य के तौर पर शामिल किए जाने पर अगले हफ्ते फैसला हो सकता है। विदेश मंत्रालय की तरफ से भी जानकारी दी गई है कि मोदी और रईसी के बीच ब्रिक्स के विस्तार को लेकर बातचीत हुई है।