पीएम नरेंद्र मोदी आज़ करेंगे स्वास्थ्य बीमा की शुरुआत, जानें इसके लाभ

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 29 अक्टूबर यानी मंगलवार को स्वास्थ्य बीमा लांच करेंगे।

कल किया जाएगा लांच

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए इस बीमे की शुरुआत की जा रही है‌। कल पीएम इस स्वास्थ्य बीमा की शुरुआत करेंगे। इससे लगभग 4.50 करोड़ परिवारों के छह करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा।

यह होंगे पात्र

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह योजना वर्तमान में दिल्ली, ओडिशा और बंगाल को छोड़कर 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू की जा रही है। जिसके बाद आधार कार्ड में दर्ज उम्र के अनुसार 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा। नियमित टीकाकरण का इलेक्ट्रानिक पंजीकरण और रिकार्ड रखने के लिए विकसित ‘यू-विन’ पोर्टल को भी उसी दिन प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया जाएगा।