पिथौरागढ़: पुलिस ने 15 पेटी शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़ नगर में पुलिस ने 15 पैटी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सीओ सुमित पांडे व जाजरदेवल थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी ने वड्डा क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने मूनाकोट तिराहे के समीप कार संख्या यूके05 8978 को रोका। जांच के दौरान कार से टीम को 15 पेटी शराब मिली।

आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की

पुलिस ने कार में सवार बस्ते निवासी होशियार सिंह और फगाली निवासी सतीश चंद्र जोशी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। टीम में एसआई मनीषा सिंह, कांस्टेबल नैन सिंह, सुरेश सिंह, पंकज भण्डारी, मनमोहन भण्डारी, मनीष कुमार, भुवन पाण्डे, बृजेश नयाल, अशोक बुधियाल, संदीप चंद शामिल रहे।