पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर है। चंडाक पुलिस ने टैक्सी वाहन में शराब तस्करी करते हुए दो लोगों को पकड़ा है।
जांच के दौरान वैन से 45 बोतल अवैध शराब हुई बरामद
चौकी प्रभारी दिनेश चन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय से चंडाक की तरफ जा रही ईको वैन यूके05टीए 2781 को रोका। जांच के दौरान वैन से 45 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। पूछताछ में वैन चालक विठू प्रसाद और सहचालक हरीश सिंह ने बताया कि उक्त शराब को वह गांव बेचने लेकर जा रहे थे। प्रत्येक बोतल में उन्हें सौ रुपये का लाभ होता है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
टीम में शामिल रहे
टीम में एएसआई देव राम, कांस्टेबल गोविंद सिंह, योगेश वर्मा, नरेन्द्र सिंह, देवेश शाही शामिल रहे।