फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। देशभर के सिनेमाघरों में सालार फिल्म की धूम मची हुई है। फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज बना हुआ है।
फिल्म का जलवा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशांत नील डायरेक्टेड सालार को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने 90.7 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग की और रविवार को भी इसने 62.05 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं ‘सालार’ ने चौथे दिन यानी सोमवार को 42.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर देश भर में फिल्म ने अब तक 251.60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म ने तीन दिनों में 402 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया है। 22 दिसंबर को रिलीज हुई ये फिल्म तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई है।