अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर आईपीएस प्रदीप कुमार राय को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
लाॅ आफिसर भी रहे-
आईपीएस प्रदीप राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी मंडल के गाजीपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने गोरखपुर से बीएससी की पढ़ाई की है। प्रयागराज (इलाहाबाद) से LL.B. और LL.M. किया है। पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रदीप कुमार राय पुलिस की नौकरी से पहले सेबी (Securities Exchange Board of India) के लॉ अफसर भी रहे।
जानें–
इससे पहले आईपीएस प्रदीप कुमार राय उत्तरकाशी के एसपी थे। प्रदीप कुमार राय इससे पहले हरिद्वार एसपी ट्रैफिक थे। साल 2006 में उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में सीओ सिटी पद पर तैनात रहे। 2007 में उत्तरकाशी पोस्टिंग मिली। फिर साल 2008 में हरिद्वार जिले के मंगलौर के सर्किल ऑफिसर (CO) रहे। इसके बाद प्रदीप राय उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर और रुद्रपुर में सीओ सिटी रहे। इसके बाद प्रदीप राय पुलिस मुख्यालय में तैनात रहे। यहीं से वो देहरादून में एसपी ट्रैफिक रहे और उसके बाद देहरादून SP सिटी रहे। कोटद्वार में एसपी भी रहे।