1 अप्रैल से पैरासीटामोल व 800 जरूरत वाली दवाओं की बढ़ेंगी कीमतें, जानें


जब हम बीमार होते हैं, तो उसके लिए हमें दवाईयों की जरूरत पड़ती है। ऐसे में यदि दवाईयों की कीमतें और बढ़ जाए तो इससे आर्थिक रूप से भी परेशानी बढ़ जाती है।

बढ़ सकती है कीमतें-

इसी बीच खबर सामने आई है कि 1 अप्रैल से करीब 800 जरूरत वाली दवाओं में करीब 10 फीसद की वृद्धि हो सकती है। इसमें हाई ब्‍लड प्रेशर, बुखार, हृदय रोग, त्‍वचा रोग के उपचार में इस्‍तेमाल होने वाली दवाओं की कीमतें बढ़ सकती है। दर्द निवारक और एंटी बायोटिक फिनाइटोइन सोडियम, मेट्रोनिडाजोल जैसी जरूरी दवाओं पर भी असर दिखेगा।