विदेश यात्रा पर पीएम नरेंद्र मोदी, ओमान के सबसे प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से हुए सम्मानित

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों विदेश दौरे पर हैं।

ओमान का सबसे प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान

पीएम नरेंद्र मोदी अब तीन देशों की यात्रा के आखिरी पड़ाव में ओमान पहुंचे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉर्डन और इथियोपिया की यात्रा पूरी करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी मस्कट पहुंचे। यहां उन्हें ओमान का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान मिला। आज गुरुवार को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से सम्मानित किया। यह सम्मान भारत और ओमान के बीच रिश्तों को मजबूत करने में पीएम मोदी के योगदान के लिए दिया गया। यह सम्मान समारोह अल बराका पैलेस में आयोजित हुआ। जहां दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी हुई।