प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संबोधन, बजट पर करेंगे चर्चा, जाने

वित्त मंत्री निर्मला निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को 2022-23 Budget 2022-23) का बजट पेश किया। इसे ‘आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था’ वाला बजट कहा जा रहा है। इसी विषय पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बात रखेंगे। इसका प्रसारण भाजपा के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखाया जाएगा। 

बजट पर करेंगे चर्चा-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट और आत्मनिर्भर भारत विषय पर देशभर के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री केंद्र सरकार की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए बजट में आवंटित फंड और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए उठाए गए तमाम कदमों की जानकारी देंगे।