क्वारब मार्ग पर आवाजाही के लिए बनी हुई है समस्या, वैकल्पिक मार्ग बनाने पर मंथन

अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच क्वारब मार्ग पर मलबा गिरने से समस्या बनी हुई है। जिससे आवाजाही में भी दिक्कते आ रहीं हैं। गुरुवार को अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर यातायात सुचारू रहा। इससे यात्रियों ने राहत की सांस ली। लेकिन 10 दिसंबर तक रात में आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

वैकल्पिक मार्ग के लिए मंथन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते कल गुरूवार को प्रशासन की टीम ने समस्या के समाधान के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। वैकल्पिक मार्ग बनाने पर मंथन हुआ। साथ ही भू वैज्ञानिकों की रिपोर्ट का इंतजार भी किया जा रहा है। गुरुवार को प्रशासन की टीम ने वैकल्पक के तौर पर डोबा-चौसली मार्ग और खूंट काकड़ीघाट मोटर मार्ग का संयुक्त निरीक्षण किया।