पुलवामा आतंकी हमला: पुलवामा हमले की तीसरी बरसी पर वीरों को नमन, न भूले हैं, न भूलेंगे

भारत में आज के दिन को काला दिन माना जाता है । इसी दिन पुलवामा में हमला हुआ था ।  जिसमें देश के 40 बहादुर जवान शहीद हो गए ।

आज है तीसरी बरसी

14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के 78 वाहनों का काफिला करीब ढाई हजार जवानों को लेकर जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। काफिला अवंतीपोरा के पास नेशनल हाईवे 44 से गुजर रहा था। पुलवामा के पास दोपहर के वक्त विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी काफिले में जा घुसी और भयंकर धमाका हुआ। एक पल में चारो तरफ शवों का ढेर और खून फैल गया। इस धमाके में 40 जवान शहीद हुए।
कश्मीर में जवानों पर हुआ तीन दशक का ये सबसे बड़ा हमला था। मौत से गमजदा और जैश और पाकिस्तान में उसके आकाओं के दुस्साहस से देश गुस्से से भरा हुआ था। इस हमले को जैश की ओर से लिया गया बदला माना गया था ।  हमले से दो दिन पहले पुलवामा के ही रात्‍नीपोरा इलाके में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने जैश के एक आतंकी को ढेर किया था ।

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

जम्मू कश्मीर में तीन साल पहले हुए पुलवामा हमले  की बरसी पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि आप सबका बलिदान समाज पर ऋण है । सीएम योगी ने लिखा है कि मां भारती के अमर वीर सपूतों को शत-शत नमन । आप सभी का त्याग आतंकवाद के विरुद्ध हम सभी को एकजुट करता है ।  जय हिंद!