फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। दुनियाभर के सिनेमाघरों में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म रेड 2 एक मई को रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है।
फिल्म को मिल रहा दर्शकों का प्यार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेर रही है। ‘रेड 2’ रिलीज के पहले दिन से नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। अपने ओपनिंग वीकेंड पर भी ये साल 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सैकनिक की रिपोर्ट के मुताबिक चौथे दिन फिल्म ने 21.50 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं पहले दिन फिल्म ने 19.25 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं दूसरे दिन यानी की शुक्रवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे दिन फिल्म की कमाई में कुछ प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। ‘रेड 2’ ने तीसरे दिन 18 करोड़ कमा डाले. इस तरह से फिल्म की टोटल कमाई 70.75 करोड़ जा पहुंची हैं। उम्मीद जताई है कि फिल्म जल्द 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी।
फिल्म का सिक्वल
साल 2018 में रेड को रिलीज किया गया था। बॉक्स ऑफिस पर पहली रेड सफल रही थी। जिसके बाद अब 2025 में इस फिल्म का सीक्वल रिलीज हुआ है। अजय देवगन एक इनकम टैक्स ऑफिसर का रोल निभाते दिखे हैं। दादा भाई का किरदार बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने निभाया है। फिल्म में वाणी कपूर को अजय देवगन की पत्नी के रोल में दिखाया गया है।