रेलवे ने अपनी भर्ती परीक्षाओं की चयन प्रक्रिया को लेकर उम्मीदवारों के विरोध को देखते हुए केन्द्रीकृत रोजगार अधिसूचना के अंतर्गत गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों की भर्ती परीक्षा और उनसे संबंधित पहले चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा स्थगित कर दी है।
दूसरे चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा को लेकर भी विचार करेगी
विभाग ने इस महीने की 14 और 15 तारीख को रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी पहले चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के परिणामों को लेकर उम्मीदवारों की चिंताओं और संदेह दूर करने के लिए उच्च स्तरीय समिति भी गठित की है। यह समिति पहले चरण की परीक्षा के परिणामों और दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की संक्षिप्त सूची बनाने के लिए इस्तेमाल की गई पद्धति पर विचार करेगी। यह समिति केंद्रीकृत रोजगार अधिसूचना में दूसरे चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा को लेकर भी विचार करेगी।
शिकायतें और सुझाव –
उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपनी शिकायतें और सुझाव – rrbcommittee@railnet.gov.in. पर ई.मेल कर सकते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड के सभी अध्यक्षों को अपने मौजूदा माध्यमों से उम्मीदवारों की शिकायतें प्राप्त करने और इन्हें समिति को भेजने का भी निर्देश दिया गया है।
अपनी शिकायतें समिति तक पहुंचाने के लिए 16 फरवरी तक का समय दिया गया है
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि उम्मीदवारों को अपनी शिकायतें समिति तक पहुंचाने के लिए 16 फरवरी तक का समय दिया गया है। इन पर विचार करने के बाद समिति इस वर्ष चार मार्च तक अपनी सिफारिशें सौंपेगी।