रामनगर: 20 मई को होने जा रही डीएलएड की प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के लिए बैठक आयोजित

20 मई को होने जा रही डीएलएड की प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के लिए शुक्रवार को रामनगर में बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान नोडल परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों को उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई।

29 शहर के 120 केंद्रों में होंगी परीक्षा

प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद 20 मई को डीएलएड की प्रवेश परीक्षा करा रहा है। एक मार्च से पांच अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन अभ्यर्थियों से मांगे गए थे। 30751 अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। प्रात: दस से 12 बजे तक 29 शहर के 120 केंद्रों में परीक्षा होगी। रामनगर में हुई नोडल केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक में परिषद की सचिव नीता तिवारी ने परीक्षा शांतिपूर्वक व नियमानुसार कराने के लिए कहा। परीक्षा को पूरी गंभीरता व जिम्मेदारी के साथ संपन्न कराना प्राथमिकता होनी चाहिए। अपर सचिव बृजमोहन रावत ने प्रश्रपत्र का बंडल खोलते समय सावधानी बरतने की जरूरत बताई।

द्वितीय प्रति अभ्यर्थी अपने साथ ले जा सकेंगे

उप सचिव सीपी रतूड़ी ने कक्ष निरीक्षकों की भूमिका बताई। अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट में जवाब देने होंगे। ओएमआर शीट में किसी प्रकार की त्रृटि मिलने पर ओएमआर शीट वापस लेनी होगी। ओएमआर शीट की द्वितीय प्रति अभ्यर्थी अपने साथ ले जा सकेंगे।