रामनगर: सिपाही के बेटे को पीटने वाले शिक्षक के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज

रामनगर के स्कूल में एक बच्चे की पिटाई करना शिक्षक को भारी पड़ गया। बच्चे के परिजनों को पिटाई की जानकारी मिलते ही परिजनों ने शिक्षक के घर पर हंगामा करते हुए पुलिस को शिक्षक के ख़िलाफ़ तहरीर सौंपी है। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर शिक्षक के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर शिक्षक को हिरासत में ले लिया है।

टीचर ने बेरहमी से पीटा

जानकारी के अनुसार, रामनगर के ग्राम चिल्किया निवासी पुलिस कांस्टेबल गगन भंडारी का पुत्र टांडा स्थित एक स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र हैं।आरोप है कि दो मार्च को स्कूल गए उनके पुत्र को कक्षा में एक सवाल का जवाब न दे पाने पर गीतांशु शर्मा नाम के टीचर ने बेरहमी से पीटा। परिजनो को पिटाई की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित के शरीर पर चोट के निशान देखे और उसका प्राथमिक उपचार कराया।घटना से गुस्साए बच्चे के पिता और स्थानीय लोगों ने देर रात शिक्षक दीपाशु शर्मा के भवानीगंज स्थित घर के बाहर हंगामा कर दिया।

शिक्षक के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दो है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।