रामनगर: रामनगर में दिनांक 12-13 अप्रैल को छोई, रामनगर में उत्तरांचल औषधि व्यवसाई महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी व चुनावी आमसभा का आयोजन किया गया।
विभिन्न व्यवसायिक मुद्दों पर गहन चर्चा
जिसमे विभिन्न व्यवसायिक मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। जिसमे अल्मोड़ा के बी एस मनकोटी अध्यक्ष व हरिद्वार के अमित गर्ग महामंत्री निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसके अलावा रुद्रपुर के समीर चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष, टनकपुर के भुवन जोशी उपाध्यक्ष कुमाऊं सम्भाग, चमोली के प्रेम पुरोहित उपाध्यक्ष गढ़वाल सम्भाग, पिथौरागढ़ के जनक जोशी संघटन मंत्री , कुमाऊँ सम्भाग, उत्तरकाशी के माधव जोशी भी संघटन मंत्री गढ़वाल सम्भाग निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं काशीपुर के दीपक मित्तल को लेखा परिवेश्यक व हरिद्वार के अतुल जैन को प्रशासनिक मंत्री मनोनीत किया गया।
रहें मौजूद
इस मौके पर समस्त प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब 350 पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य व आमंत्रित सदस्य मौजूद रहें।