रामनगर: स्कूटी सवार पर झपटा गुलदार, बाल बाल बची जान

रामनगर से जुड़ी खबर सामने आई है। गर्जिया मंदिर समिति में कार्यरत गोविंद बधानी पर गुरूवार को एक गुलदार ने तब हमला कर दिया, जब वह स्कूटी पर सवार थे।

गुलदार की बढ़ती दहशत

मिली जानकारी के अनुसार वह गुरूवार सुबह 9:30 बजे स्कूटी से गर्जिया मंदिर की ओ जा रहे थे। तभी लोनिवि मोड़ पर पंपापुरी के पास जंगल से निकलकर एक गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। गनीमत रहीं कि स्कूटी की रफ्तार तेज होने से वह बाल-बाल बच गए। वहीं गुलदार जंगल की ओर चला गया। वहीं रेंजर शेखर तिवारी ने बताया कि वन कर्मियों की गश्त मौके पर बढ़ा दी गई है।