रामनगर: स्कूल में पढ़ाने आए शिक्षक की हार्टअटैक से मौत

यहां राजकीय इंटर कॉलेज में विज्ञान के शिक्षक की अचानक तबीयत बिगड़ गई । जिसके बाद हायर सेंटर ले जाने के दौरान ही शिक्षक ने दम तोड़ दिया ।

शिक्षकों की मदद से रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया

रामनगर के गुलारगट्टी में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में विज्ञान के शिक्षक हेम प्रकाश ओली की अचानक तबीयत बिगड़ गई ।  जिसके बाद उन्हें अन्य शिक्षकों की मदद से रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया । शिक्षक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया । वहीं हायर सेंटर ले जाने के दौरान ही शिक्षक ने दम तोड़ दिया| शिक्षक की मौत के बाद परिजनों और विधालय में शोक का माहौल है|

रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया

शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय मंत्री नवेन्दु मठपाल ने बताया कि हेम प्रकाश ओली गूलरघट्टी के राजकीय इंटर कॉलेज में विज्ञान के शिक्षक थे| बुधवार सुबह विद्यालय आये थे,थोड़ी देर बाद वे शौचालय गए लेकिन हार्ट अटैक के चलते वहीं गिरकर बेहोश हो गए।विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुलाश्री अन्य स्टाफ उनको तत्काल सरकारी हॉस्पिटल ले गए जहां से उनको हल्द्वानी रेफर कर दिया गया पर रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

शोक व्यक्त किया

इस दौरान संघ ने कौशिक मिश्रा,अखिलेश शर्मा , अजय मिश्रा, रविन्द्र मेहता , रवि शंकर अधिकारी , बी.एस.बंगारी , हितेश यादव,  शिवसिंह रावत, बालकृष्ण चंद,उषा पवार ने शोक व्यक्त किया है।