रामनगर में बाघ का आतंक बना हुआ है। यहां बाघ ने एक महिला पर हमला कर उसे मार डाला।
बाघ का आतंक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 18 दिसंबर को कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे रामनगर वन प्रभाग क्षेत्र के रिंगोड़ा गांव में बाघ ने रिंगोड़ा खत्ता निवासी तुलसी देवी को अपना शिकार बनाया था। वहीं किसान संघर्ष समिति के सह संयोजक महेश जोशी ने कहा कि मृतका तुलसी देवी के परिवार वालों को 25 लाख का मुआवजा दिया जाए।
क्षेत्र में बढ़ाई गश्त
गुरुवार को घटनास्थल पर एक पिंजरा और छह कैमरा ट्रैप लगाए हैं। बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरे में मृतका के खून से सने कपड़ों को रखा गया है। खून से बाघ पिंजरें में जल्द आ सकता है। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। साथ ही लोगों से घने जंगल में नहीं जाने की अपील की है