रामनगर: आमपोखरा रेंज में बाघिन का शव मिलने से मचा हडकंप


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां रामनगर में जिम काॅर्बेट नेशनल पार्क से सटे तराई पश्चिम वनप्रभाग के आमपोखरा रेंज में बाघिन का शव मिला है। इससे वनविभाग के अधिकारियों में हडकंप मच गया।

रेंज में मिला बाघिन का शव-

इस संबंध में डीएफओ ने बताया कि वनकर्मियों ने बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया है। पोस्टमोर्टम के बाद ही मौत के सहीं कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि पोस्टमोर्टम के बाद शव को नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि बाघिन की उम्र छह वर्ष मानी जा रही है और प्रथम दृष्टिया में बाघिन की प्राकृतिक मौत हुई है।