रामनगर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सर्पदुली रेंज में बाइक से ड्यूटी कर वापस धनगढ़ी जा रहे एक दैनिक श्रमिक बीट वाचर पर बाघ ने हमला बोलते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल श्रमिक को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया । जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
रास्ते में बाघ ने बॉबी पर अचानक हमला बोल घायल किया
बता दें कि 2 दिन पूर्व भी इसी क्षेत्र में बाघ ने सड़क मरम्मत का कार्य कर रहे खलील नाम के एक मजदूर पर हमला बोलते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया था शुक्रवार को ग्राम चौपडा अमगढ़ी निवासी 28 वर्षीय बॉबी चंद्र जोकि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में दैनिक वॉचर के पद पर तैनात है बताया जा रहा है कि बॉबी शुक्रवार को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सर्पदुली रेंज से ड्यूटी कर वापस बाइक से धनगढ़ी की ओर आ रहा था । इसी बीच रास्ते में बाघ ने उस पर अचानक हमला बोल घायल कर दिया । घटना के बाद घायल श्रमिक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि 1 घंटे तक बॉबी अस्पताल में तड़पता रहा। लेकिन विभागीय अधिकारी 108 एंबुलेंस का इंतजार करते रहे । 108 एंबुलेंस किसी मरीज को लेकर कहीं और गई थी, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे इस श्रमिक को प्राइवेट एंबुलेंस उपलब्ध कराने तक की जहमत नहीं उठाई ।
श्रमिक की हालत बिगड़ने के बाद परिजनों किया हंगामा
श्रमिक की हालत बिगड़ने के बाद परिजनों व अन्य लोगों ने जब हंगामा किया तो अस्पताल में मौजूद विभागीय अधिकारियों ने प्राइवेट एंबुलेंस में घायल श्रमिक उपचार के लिए भेजा।वहीं रेंजर जयपाल सिंह रावत ने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व सर्पदुली रेंज के धनगढ़ी पूर्वी की घटना है। घटनास्थल के आसापास वनकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।घायल कर्मचारी की हालत गंभीर होने पर काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।