रामनगर: विजिलेंस टीम का LIU ऑफिस में छापा, उपनिरीक्षक व मुख्य आरक्षी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

रामनगर से जुड़ी खबर सामने आई है। रामनगर में आज शनिवार को कोतवाली रामनगर परिसर में स्थित अभिसूचना इकाई के कार्यालय में तैनात एक उपनिरीक्षक एवं मुख्य आरक्षी को रिश्वत लेते पकड़ा गया है।

किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजिलेंस की टीम को शिकायत मिली थी कि रामनगर एलआईयू कार्यालय में पासपोर्ट के वेरिफिकेशन के लिए रिश्वत मांगी जा रही है। जिस पर शिकायतकर्ता की शिकायत पर  रामनगर में तैनात उपनिरीक्षक एलआईयू सौरभ राठी निवासी  म०नं0-04, छठी मंजिल आस्थान कालोनी, तेलीपुरा रोड, रामनगर एवं मुख्य आरक्षी एलआईयू गुरप्रीत सिंह पुत्र कश्मीर चन्द नि० ग्राम जोगीपुरा थाना बाजपुर जिला ऊधमसिंहनगर हॉल निवासी टेढ़ा रोड रामनगर जिला नैनीताल को शिकायतकर्ता से दो हजार रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस उपाधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी नैनीताल अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षण में तथा निरीक्षक ललिता पाण्डे के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया। जिनसे पूछताछ जारी है। विजिलेंस के निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेशन द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गयी है।

शिकायतकर्ता ने की थी शिकायत

रिपोर्ट्स के मुताबिक शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की थी कि उसके पासपोर्ट का सत्यापन अभिसूचना इकाई, रामनगर से होना था। सत्यापन कराने के एवज में उपनिरीक्षक सौरभ राठी नने उससे 2,500 रूपये रिश्वत की मांग की। 19 जुलाई को उपनिरीक्षक से मिलने पर 2000 हजार रिश्वत देने पर समझौता हुआ। लेकिन शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था। उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता है। शिकायत पर पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल द्वारा शिकायतकर्ता के शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच कराने पर तथ्य सही पाये जाने पर निरीक्षक ललिता पाण्डे के नेतृत्व मे ट्रैप टीम का गठन किया गया।