रामनगर के ग्राम उदयपुरी चोपड़ा में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया । महिला की हालत गंभीर देख परिजन उसे रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया मौत की खबर सुनते ही महिला के परिजनों में कोहराम मच गया ।
ससुराल वाले करते थे दहेज की डिमांड
मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वाले शादी के बाद से ही दहेज डिमांड करते थे । जिससे तंग आकर उनकी पुत्री ने अपनी जान दी है । वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है ।
जांच के बाद की जाएगी आगे की कार्रवाई
तहसीलदार बिपिन पंत ने बताया कि बीती रात पीरुमदारा चौकी से उदयपुरी चोपड़ा निवासी सना परवीन पत्नी इंतख्वाब आलम के जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की सूचना मिली । उन्होंने बताया कि मृतका का पंचनमा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है । कहा कि मृतका के मायके के लोगों ने देहज उत्पीड़न आदि का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया है । जिसकी जांच की जा रही है । जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी ।