रानीखेत के नवनिर्वाचित विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल को मंत्रीमंडल में शामिल करने की मांग तेज हो गई है। इस संबंध में ताड़ीखेत ब्लॉक के ग्राम प्रधानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को ज्ञापन भेजा है। जिसमें रानीखेत के सर्वांगीण विकास के लिए डॉ. नैनवाल को कैबिनेट स्तर का दर्जा दिए जाने की आग्रह किया।
कही यह बात-
ज्ञापन में कहा गया है कि रानीखेत विधानसभा से पहली बार सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक की जीत हुई है। जिससे पूरे क्षेत्रवासियों को विकास की उम्मीदें हैं। ऐसे में विधायक डॉ. नैनवाल को राजनीतिक रूप से मजबूत किए जाने की नितांत जरूरत है। डॉ. नैनवाल के विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन उनके योग्यता के मद्देनजर उन्हें मंत्रीमंडल में शामिल करने की मांग उठाई।
यह लोग रहें शामिल-
ज्ञापन भेजने वालों में प्रधान संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष प्रमिला देवी सहित ग्राम प्रधान मंजीत भगत, भगवती देवी, साजनी देवी समेत लछीना, सिमोली, वलना, दूणी, खुडोली, नाफणा, पपनैकोठार आदि ग्रामसभाओं के प्रधान शामिल हैं। भाजपा के ताड़ीखेत मंडल अध्यक्ष आनंद बुधानी, पूर्व मंडल अध्यक्ष ध्यान सिंह नेगी, दिनेश आर्य, चारुचंद्र खाती, आनंद प्रकाश, नवीन रावत आदि ने भी नैनवाल को कैबिनेट में शामिल करने की मांग उठाई है।