रानीखेत नगर में भारी बर्फबारी के बाद से जन-जीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है। हिमपात के कारण लाइनें क्षतिग्रस्त होने से करीब 52 घंटे से नगर व चिलियानौलान नगर पालिका सहित आस-पास के इलाकों में बिजली गुल है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बिजली न होने से बढ़ी दिक्कतें-
वही मोबाइल फोन बंद पड़ने से कई घंटों से लोगों का एक-दूसरे से संपर्क कटा हुआ है, इससे लोगों को भारी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। भारी हिमपात के कारण लाइनों में पेड़ गिरने सहित विभिन्न कारणों से विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त होने से गुरुवार से नगर सहित पूरे ताड़ीखेत ब्लॉक में बिजली की आपूर्ति ठप है । वही रात को फिर से गुल हुई बिजली शनिवार को पूरे दिन तक नहीं आई।